बिहार : औरंगाबाद में हुए सड़क हादसे में बुझ गया घर का इकलौता चिराग,एक घायल

औरंगाबाद:  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजूराही गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर गुरुवार की शाम हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. दोनों घायलों को डायल 112 के पुलिसकर्मियों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था और इस हादसे की सूचना परिजनों को दी गई थी. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा किया गया.

मगर उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. मगर इलाज के लिए ले जमुहार ले जाए जाने के दौरान एक की मौत हो गई. जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया. जहां नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर रात्रि 11 बजे परिजनों को सौंप दिया गया.

मृतक की पहचान गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी देवानंद यादव के 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज का मामा फेसर थाना क्षेत्र के अहिरारी टोले वृंदावन गांव निवासी नागेंद्र कुमार किसी राज्य में जॉब करता है और वह दो दिन पूर्व ही छुट्टी लेकर घर आया था और सूरज अपने मामा के ही घर रहकर पढ़ाई करता था.दोनों मामा भांजा बाजार करने के लिए औरंगाबाद आए थे. इसी दौरान दोनों हादसे का शिकार हो गए और इस हादसे में सूरज की मौत हो गई. सिराज अपने मां बाप का इकलौता चिराग था. सूरज की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो रोकर हाल बुरा है.

Advertisements
Advertisement