बिहार : रोसड़ा में 10 लाख रुपये रंगदारी न देने पर गोली मारकर घायल, ट्रैक्टर भी लूटा

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के एरौत गांव में गुरुवार की रात अपराधियों ने गैस पाइपलाइन में काम कर रहे एक कर्मी को गोली मार दी. घायल कर्मी की पहचान मोहिउद्दीन नगर निवासी अनिल शाह के रूप में हुई है. अनिल शाह ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने उनसे 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. बदमाशों ने धमकी दी थी कि काम पूरा होने से पहले रकम देनी होगी, अन्यथा अंजाम भुगतना पड़ेगा.

जब अनिल शाह ने इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोग तुरंत घायल को समस्तीपुर सदर अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है.

घटना के दौरान अपराधी महिंद्रा कंपनी की एक ट्रैक्टर भी लूटकर फरार हो गए। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.सूचना मिलते ही रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिन्हा  और थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार  पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

 

 

Advertisements
Advertisement