धमतरी: छतीसगढ़ के धमतरी जिले में सड़क हादसे थमने का नाम भी नही ले रहा, आये दिन कोई न कोई इस सड़क हादसे का शिकार हो अपनी जान गंवा बैठ रहे है. 24 घण्टे के भीतर हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है. जिसमे कार की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गई, जबकी उसकी बेटी घायल है. वहीं एक और घटना में बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
मिली जानकारी अनुसार, पहली घटना गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे की है. यह हादसा मेचका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अरसीकन्हार और लीलांज के समीप हुआ था. जहां एक कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दी थी, बताया गया कि बाइक में सवार होकर ग्राम मादागिरी का युवक सुरेन्द्र नेताम 37 वर्ष अपनी बेटी के साथ उधर से गुजर रहा था. इस दौरान एक कार सवार ने उन्हें ठोकर मार दी थी, हादसे में बाइक सवार युवक की मौके में ही मौत हो गई. जबकी बच्ची घायल हुई है, घटना के बाद बच्ची को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है. ईधर पुलिस ने कार जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
दूसरी घटना, गुरुवार देर रात की है. रायपुर-धमतरी पुराने मार्ग में गुजरा गांव के नजदीक पेट्रोल पंप के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है. किसी अज्ञात वाहन ने इन्हें जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर ही बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.