मधेपुरा : मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र के नया नगर में गुरुवार सुबह रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की उम्र करीब 23 साल आंकी जा रही है. शव देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी.
सूचना मिलते ही भर्राही थानाध्यक्ष राजीव कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की तस्वीर और विवरण आसपास के थानों को भेजा गया है, ताकि परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके. ग्रामीणों का कहना है कि युवक स्थानीय नहीं लगता, जिससे संदेह और गहरा गया है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मधेपुरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे ट्रैक के आसपास न तो पर्याप्त चौकसी रहती है और न ही कोई निगरानी. कई बार असामाजिक तत्व इन सुनसान जगहों का इस्तेमाल करते हैं.