सुपौल : बिहार में लागू शराबबंदी कानून के बावजूद शराब तस्करों की सक्रियता थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच सुपौल जिले की किशनपुर थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-27 पर एक टूरिस्ट स्लीपर बस (नंबर यूपी 52 एटी 2207) को रोका और तलाशी ली.तलाशी के दौरान बस की सीटों के नीचे बने विशेष बाक्स से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से 1786 लीटर की करीब 2940 बोतल विदेशी शराब जब्त की. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.
थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दिल्ली से शराब की बड़ी खेप सुपौल लाई जा रही है. इसी आधार पर देर रात टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जब बस की जांच की गई तो उसमें छिपाकर रखी गई शराब बरामद हुई.बरामद शराब में रॉयल ग्रीन कंपनी के 750 एमएल के 155 कार्टन (1860 बोतल), 375 एमएल के 9 कार्टन (88 लीटर), सिग्नेचर कंपनी के 750 एमएल के 42 बोतल (31 लीटर), रेड लेबल कंपनी के 24 बोतल, डीस्कवरी कंपनी के 48 बोतल (36 लीटर) और वर्ल्ड वाइज कंपनी के 225 कैन (112 लीटर) शामिल हैं.
जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है.