बिहार : कैमूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दो सगा-संबंधी की मौके पर मौत

कैमूर : कैमूर जिले में गुरुवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. घटना रामगढ़-मोहनिया पथ पर दशौती गांव के पास हुई, जहां बाइक सवार विजय मुसहर और वीरेंद्र मुसहर की मौके पर ही जान चली गई. दोनों एक कार्यक्रम से लौट रहे थे कि तभी पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

मृतकों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के दरौली गांव निवासी विजय मुसहर (स्व. रामलाल मुसहर के पुत्र) और रोहतास जिले के बड्डी थाना अंतर्गत जीगनी गांव निवासी वीरेंद्र मुसहर (स्व. रोगी मुसहर के पुत्र) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों रिश्ते में सार-बहनोई थे और मोहनिया थाना क्षेत्र के बमहौर खास गांव में अपने मामा के *मुकाम* (धार्मिक/पारिवारिक कार्यक्रम) में शामिल होने गए थे.

कार्यक्रम से लौटते वक्त दशौती गांव के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement