वकील के विवादित बयान से मचा हंगामा – विधायक समर्थकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

बलरामपुर : जिले की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी ने अब बड़ा राजनीतिक रूप ले लिया है.विधायक को फर्जी कहने वाले वकील के खिलाफ उनके समर्थक सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं.समर्थकों ने थानों और चौकियों में शिकायत दर्ज कर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.उनका साफ कहना है कि अगर प्रशासन जल्द कदम नहीं उठाता तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

दरअसल, सूरजपुर जिले के प्रतापपुर जनपद कार्यालय का बीते दिनों बीडीसी और सरपंच संघ ने घेराव किया था.इसी दौरान सभा को संबोधित करते हुए पेशे से वकील धनसिंह धुर्वे ने विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के जाति प्रमाण पत्र की वैधता पर सवाल खड़े किए.उन्होंने मंच से ही पोर्ते को फर्जी विधायक, फर्जी आदिवासी और बाहरी तक कह डाला.इस पूरे बयान का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड किया, जिसे बाद में यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया.

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और देखते ही देखते यह मामला गरमा गया।.वीडियो सामने आने के बाद विधायक समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया उनका कहना है कि विधायक का यह अपमान असहनीय है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.समर्थकों ने थानों और चौकियों में शिकायत दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

 

उनका आरोप है कि इस तरह की टिप्पणी न केवल एक जनप्रतिनिधि का अपमान है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भी चोट है. समर्थकों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.उनका कहना है कि विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते जनता द्वारा चुनी हुई जनप्रतिनिधि हैं और उनके सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जनपद सदस्य सपना ने कहा कि यह टिप्पणी सीधे-सीधे जनप्रतिनिधि का अपमान है, जिसके खिलाफ कठोर कदम उठाना बेहद जरूरी है.वहीं मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र द्विवेदी ने भी कहा कि अगर दोषी पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा कार्यकर्ता और विधायक समर्थक आंदोलन की राह पर उतरेंगे.अब देखना यह होगा कि बढ़ते विवाद और समर्थकों की चेतावनी के बीच प्रशासन क्या रुख अपनाता है और विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के सम्मान को लेकर उठे इस विवाद का अंत किस तरह होता है.

Advertisements
Advertisement