बिहार : भोजपुर में STF की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख का इनामी बालू माफिया गुड्डू राय गिरफ्तार

भोजपुर : भोजपुर जिले में पटना एसटीएफ ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की. अवैध खनन से जुड़े मामलों में लंबे समय से वांटेड और 1 लाख रुपये के इनामी कुख्यात बालू माफिया गुड्डू राय को दबोच लिया गया. गिरफ्तार आरोपी भोजपुर जिले के बबुरा थाना क्षेत्र के पचरूखिया राजापुर गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है. हालांकि, तलाशी के दौरान कोई हथियार नहीं मिला। गिरफ्तारी की पुष्टि भोजपुर एसपी राज ने की है.

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गुड्डू राय पर अवैध बालू खनन, गोलीबारी, पुलिस पर हमला, हत्या के प्रयास सहित कई संगीन धाराओं में करीब 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें सबसे अधिक केस कोईलवर थाना क्षेत्र में दर्ज हैं. पुलिस मुख्यालय ने उसके आपराधिक नेटवर्क और खनन माफिया जगत में दबदबे को देखते हुए उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया था.

पुलिस ने गुड्डू राय को गैंग का सरगना बताया है, जो सोन दियारा इलाके में लंबे समय से अवैध खनन और आपसी वर्चस्व की लड़ाई को लेकर घटनाओं को अंजाम देता आ रहा था. एसटीएफ को उसके मूवमेंट की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पटना से पहुंची एसटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई कर उसे धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद से पुलिस को उम्मीद है कि अवैध खनन और उससे जुड़े अपराधों पर लगाम लगाने में बड़ी मदद मिलेगी.

Advertisements
Advertisement