छात्रों को ओडिशा सरकार का तोहफा, स्कूली बच्चे फ्री में करें बस का सफर, नहीं लगेगा किराया

ओडिशा सरकार ने बुधवार को छात्रों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री बस सेवा योजना के तहत राज्यभर के स्कूली छात्रों के लिए सरकारी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा देने की मंजूरी दे दी है. यह निर्णय मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल बैठक में लिया गया, जिसके बाद स्कूल और जन शिक्षा विभाग ने इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सरकार के इस फैसले से छात्र काफी खुश हैं. उन्होंने इस फैसले के लिए सरकार का धन्यवाद भी किया है.

नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य के सभी स्कूली छात्र वैलिड आईडी कार्ड दिखाकर या फिर स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर सरकारी बसों में बिना किराया दिए सफर कर सकेंगे. योजना के सुचारू संचालन के लिए ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम (OSRTC) को मौजूदा बस रूट और समय सारिणी की दोबारा समीक्षा कर अधिकतम स्कूलों को नेटवर्क से जोड़ने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जिला शिक्षा अधिकारियों को बस रूट्स के दोबारा मैपिंग के लिए आवश्यक विवरण मुहैया कराने को कहा गया है.

फ्री बस यात्रा जाएगी बजटीय सहायता

स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग की आयुक्त-सह-सचिव शालिनी पंडित ने सभी संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई शुरू करने और विभाग को नियमित प्रगति रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने इस योजना को लेकर राजस्व हानि की भी आशंका जताई है. हालांकि, सरकार का कहना है कि वाणिज्य एवं परिवहन विभाग को इसके लिए आवश्यक बजटीय सहायता दी जाएगी. सरकार के फ्री स्कूली छात्रों के बस सफर के फैसले का लोगों ने खुलकर स्वागत किया है.

इन छात्रों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

इससे सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाके से आने से छात्रों को होगा. सरकार के इस फैसले से उन पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ कम होगा. साथ ही छात्रों की स्कूल अटेंडेंस में भी सुधार आने की संभावना है. आपको बता दें कि दिल्ली में भी महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा की सुविधा है, जिसमें रोजाना हजारों महिलाएं सफर करती हैं.

Advertisements
Advertisement