उत्तर प्रदेश सरकार ने नवरात्रि (Navratri) पर लोगों को परिवहन के लिए बड़ा तोहफा देने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सरकार नवरात्रि के मौके पर 200 एसी बसें शुरू करने जा रही है. यह बसें अत्याधुनिक तकनीक से लैश होंगी. इन बसों की खास बता ये है कि इनमें 2×2 सीटर आरामदायक रीक्लाइन सीटें मिलेंगी. जिससे यात्रियों को लंबी सफर तय करने में परेशानी नहीं होगी. नई एसी बसों के संचालन की जानकारी खुद परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने दी है.
नवरात्रि पर्व (Navratri) के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रदेशवासियों को विशेष उपहार देने जा रहा है. निगम द्वारा 200 नई एसी बसों को सेवा में शामिल किया जा रहा है. जानकारी देते हुए परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि उक्त सभी बसें अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं. इन बसों की विशेषता यह है कि इनमें 2×2 सीटर आरामदायक रीक्लाइन सीटें उपलब्ध कराई गई हैं. जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में भी पूर्ण सुविधा और आराम मिलेगा.