UP की सड़कों पर दौड़ेंगी 200 नई AC बसें, नवरात्रि पर परिवहन निगम ने दिया बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश सरकार ने नवरात्रि (Navratri) पर लोगों को परिवहन के लिए बड़ा तोहफा देने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सरकार नवरात्रि के मौके पर 200 एसी बसें शुरू करने जा रही है. यह बसें अत्याधुनिक तकनीक से लैश होंगी. इन बसों की खास बता ये है कि इनमें 2×2 सीटर आरामदायक रीक्लाइन सीटें मिलेंगी. जिससे यात्रियों को लंबी सफर तय करने में परेशानी नहीं होगी. नई एसी बसों के संचालन की जानकारी खुद परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने दी है.

नवरात्रि पर्व (Navratri) के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रदेशवासियों को विशेष उपहार देने जा रहा है. निगम द्वारा 200 नई एसी बसों को सेवा में शामिल किया जा रहा है. जानकारी देते हुए परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि उक्त सभी बसें अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं. इन बसों की विशेषता यह है कि इनमें 2×2 सीटर आरामदायक रीक्लाइन सीटें उपलब्ध कराई गई हैं. जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में भी पूर्ण सुविधा और आराम मिलेगा.

नवरात्रि पर मिलेगा तोहफा

परिवहन मंत्री ने बताया कि बहुत जल्द ये सभी बसें प्रदेश की विभिन्न सड़कों पर दौड़ती नज़र आएंगी. इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और आधुनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है. उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेश की जनता को यह सौगात दी जा रही है. प्रदेश सरकार की मंशा लोगों को बेहतर सरल आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा मुहैया कराना है.

पांच हजार से अधिक बसें

परिवहन मंत्री ने बताया कि 2022 से उनके कार्यभार ग्रहण करने से लेकर अब तक 5000 से अधिक बसें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हो चुकी हैं. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का बेड़ा वर्तमान में देश में सबसे युवा बेड़ा बन गया है, क्योंकि परिवहन निगम की बसों की वर्तमान औसत आयु देश के अन्य राज्य परिवहन निगम की बसों की तुलना में सबसे कम है.

Advertisements
Advertisement