पेट्रोल पिलाकर बहू को मारने की कोशिश, दूसरी बच्ची के जन्म पर ससुराल वाले बौखलाए

बरेली : जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां एक महिला को इस लिए पेट्रोल पिला दिया कि उसने एक बच्ची को जन्म दिया था मामले में मायके वालों की तरफ से की गई शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है वही महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

 

 

थाना फरीदपुर क्षेत्र में दूसरी बेटी को जन्म देने पर नाराज ससुराल वालों ने महिला को प्रताड़ित करने लगे बुधवार को ससुराल में उसे जबरदस्ती पेट्रोल पिला दिया जिससे महिला की हालत बिगड़ गई विवाहिता के पिता ने आपत्ति की तो आरोपी ससुराल वाले धमकी देने लगे इसके बाद महिला के पिता ने फरीदपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

 

बदायूं के मूसाझाग क्षेत्र के ललभुजिया गांव निवासी चंद्रपाल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी संतोषी की शादी 3 वर्ष पूर्व हरपुर थाना क्षेत्र के जेड सब्दलपुर गांव निवासी कुंवर सेन से की थी।शादी के बाद उनकी बेटी ने एक लड़की को जन्म दिया था उस वक्त लड़की की मौत हो गई थी दोबारा भी उसकी बेटी ने लड़की को जन्म दिया इससे उसके ससुराल वाले नाराज हो गए बुधवार को उसकी बेटी को पेट्रोल पिला दिया जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई गुरुवार को फरीदपुर थाने पहुंचकर पीड़ित महिला के पिता ने आरोपी पति कुंवर सेन, ससुर लीलाधर, सास ननद मीना, जेठानी बबली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

 

फरीदपुर इंस्पेक्टर क्राइम चमन सिंह भडाना ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है.

Advertisements
Advertisement