मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक नशेड़ी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. युवक नशे में धुत था और सड़क के पास लगे एक बड़े होर्डिंग पोल पर चढ़ गया. इतना ही नहीं, युवक होर्डिंग पर चढ़ने के बाद उसी होर्डिंग पर लेट गया. युवक के इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखकर सड़क पर जाम लग गया. बड़ी संख्या में लोग युवक के इस ड्रामे को देखने के लिए सड़क पर रुक गए.
घटना ग्वालियर शहर के थाटीपुर चौराहे की है, जहां सड़क किनारे लगे होर्डिंग पोल पर एक युवक नशे में धुत होकर चढ़ा और होर्डिंग पर जाकर लेट गया. युवक के हाई वोल्टेज ड्रामा की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर की टीम मौके पर पहुंची. काफी समझाने के बाद भी युवक को होर्डिंग से नहीं उतारा जा सका, तो उसके बाद फायर कर्मचारी ने पोल पर चढ़कर उसे रस्सी से बांध दिया. ताकि कोई हादसा न हो.
होर्डिंग के पोल पर चढ़ा युवक
नशेड़ी युवक का नाम नवाब खान बताया जा रहा है जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला है. युवक नशे का आदी है और ग्वालियर में एक टेंट हाउस की दुकान पर काम करता है. टेंट हाउस संचालक ने बताया कि युवक नवाब 2 दिन से गायब था. आज दुकान पर पहुंचा तो नशे में धुत था, कुछ देर युवक दुकान पर रुका और उसके बाद पास में ही लगे होर्डिंग पर चढ़ गया.
होर्डिंग पर ही लेट गया नशेड़ी
हालांकि नगर निगम की टीम ने मौके पर हाइड्रोलिक मशीन बुलाई और पुलिस की मदद से उसे नीचे उतरने का प्रयास किया गया. लेकिन इस दौरान युवक आराम से होर्डिंग पर लेटा हुआ था. इस दौरान काफी तेज बारिश भी हुई लेकिन युवक होर्डिंग पर आराम से लेटा रहा. इस दौरान लोग तमाशा देखने के लिए इकट्ठा होते गए और यातायात भी प्रभावित हुआ. थाटीपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतारने के लिए काफी प्रयास किया. लगभग 2 घंटे चले रेस्क्यू के बाद नगर निगम फायर कर्मचारियों ने नशे में धुत युवक को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल नीचे उतारा और उसके बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस नशेड़ी युवक नवाब को थाने लेकर गई.