विधायक को वादा याद दिलाया तो तोड़ डाली टांगे, BJP MLA के खिलाफ दर्ज हुआ केस

सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने और पानी को लेकर विधायक के खिलाफ वीडियो बनाना एक युवक को भारी पड़ गया. कुछ नकाबपोश लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी दोनों टांगे तोड़ दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. युवक ने कपासन के बीजेपी विधायक अर्जुन लाल जीनगर पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

जानकारी के अनुसार कपासन थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने विधायक अर्जुनलाल जीनगर समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आज दिनभर इस मामले को लेकर कपासन व चित्तौड़गढ़ में राजनीति गरमाई रही और ज्ञापनबाजी चलती रही.

युवक के तोड़े दोनों पांव

मिली जानकारी के अनुसार, कपासन थाना क्षेत्र में गोराजी का निम्बाहेड़ा के समीप बाइक पर जा रहे भूपालखेड़ा निवासी सूरज माली नामक युवक को स्कार्पियो में सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने गिराकर लाठी व लोहे के सरियों से हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घटना में युवक के दोनों पांव तोड़ दिए और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं. मौके से सभी बदमाश भाग गये. आसपास के लोगों ने पहले घायल को कपासन अस्पताल पहुंचाया जहां से चित्तौड़गढ़ और रात को ही उदयपुर के एक निजी अस्पताल रैफर कर दिया गया.

वीडियो वायरल होने पर की मारपीट

शुक्रवार सुबह घायल की रिपोर्ट पर दोपहर बाद कपासन थाना पुलिस ने विधायक अर्जुनलाल जीनगर व अन्य अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित ने रिपोर्ट में कहा कि कपासन के सूखे पड़े राज राजेश्वर तालाब में मातृकुंडिया बांध से दस सालों से पानी पहुंचाने का विधायक जीनगर वादा करते रहे, लेकिन उन्होंने वादा पूरा नहीं किया, जिसके लेकर वह सोशल मीडिया पर वीडियो डाल रहा था. पीड़ित ने कहा कि वीडियो को लेकर खुद जीनगर ने कुछ दिन पहले मेरा इलाज करने की धमकी भी दी थी और कल हमलावर भी मुझे मारते हुए यही कह रहे थे कि जीनगर के खिलाफ वीडियो वायरल करने का यही नतीजा होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है, फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई.

इस मामले पर छिड़ी राजनीतिक बहस

इधर इस घटना को लेकर आज दिनभर राजनीति गरमाई रही और पीड़ित के गांव भूपालखेड़ा के ग्रामीण बड़ी संख्या में कपासन एकत्र हुए और बाजार में रैली निकालकर किया. इस दौरान जीनगर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेस ने भी जिलाध्यक्ष भैरुलाल चौधरी के नेतृत्व में अलग से ज्ञापन दिया, वहीं चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर भी माली समाज ने जिलाध्यक्ष राजन माली तथा पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन दिया और हमलावरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की. वही इधर इस मामले में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी ट्वीट किया है और कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में आरोप लगने के बाद विधायक अर्जुन लाल जीनगर का कोई बयान सामने नहीं आया है. हालांकि सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों की ओर से कार्रवाई की मांग की गई है.

Advertisements
Advertisement