धौलपुर: शराब दुकान हटाने की मांग पर महिलाओं ने ठेके पर किया धरना प्रदर्शन, लाठियां लेकर कराया बंद

धौलपुर: जिले के मनियां क्षेत्र में हिनोता के कमलापुरा गांव में शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं लामबंद होकर शराब दुकान के समक्ष धरना दिया तथा जोरदार प्रदर्शन किया. आचार्य कृष्ण कुमार शास्त्री के नेतृत्व में महिलाऐं हाथों में डंडे लेकर गीत भजन गाते हुए शराब की दुकान के बाहर बैठ कर नारेबाजी करते हुए नजर आईं.

सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं ने ठेके को बंद करने की मांग को लेकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए महिलाओं ने कहा कि शराब दुकान के कारण कमलापुरा रोड पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. जिससे स्थानीय महिलाओं और बच्चों को काफी असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है.

आए दिन शराब के नशे में उत्पात मचाने की घटनाएं भी सामने आती हैं.  इससे बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है.  नाबालिग बच्चे नशाखोरी की लत का शिकार हो रहे हैं, जिससे गांव की युवा पीढ़ी बुरी तरह बर्बाद हो रही है. शराब की दुकान के नजदीक थोड़ी दूरी पर दोनों तरफ स्कूल स्थित हैं. लोग शराब पीकर बोतल सड़क पर हो फोड़ कर उत्पाद मचाते है.

महिलाओं ने चेतावनी दी कि प्रशासन ने उनकी मांगों को अगर अनसुनी करता है तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा. उनकी मांग है कि शराब दुकान को तुरंत बंद कर अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षित माहौल बन सके. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि महिलाओं से समझाइश की जा रही है और समस्या का समाधान निकाला जाएगा. प्रर्दशन करने वालो मे भीकम सिंह कुशवाह, बहादुर सिंह, हीरा सिंह, प्रेम सिंह, सीमा , उषा, गुड़िया,रामबती मुन्नी ,कमला सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाऐं और पुरुष मौजूद थे.

Advertisements
Advertisement