मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में अक्सर छोटी-छोटी बातों पर विवाद इतना बढ़ जाता है कि छोटा सा विवाद भी मारपीट और पुलिस थाने तक पहुंच जाता है.कई बार तो मामूली झगड़ों में लोगों की जान भी चली जाती है.संस्कारधानी जबलपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.जबलपुर के गढ़ा पुरवा रोड पर, जहां महज एक समोसे को लेकर ई-रिक्शा चालक और नाश्ते की दुकान चलाने वाले दुकानदार के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर लाठी डंडे चल गए और खून की धारा बह गई। जहां इस पूरे घटनाक्रम में दोनों को चोटे आई है.
दुकानदार ने रमेश की बात को अनसुना कर दिया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और वह गाली-गलौज में बदल गई. रमेश ने जब दुकानदार से कहा कि वह गालियां न दे तभी अचानक सोनी गुस्से से आगबबूला हो गया। उसने दुकान में रखी लाठी उठाई और रमेश के सिर पर जोरदार वार कर दिया। लाठी लगने से रमेश के सिर से खून बहने लगा और वह लड़खड़ाकर गिर पड़ा.मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभालने की कोशिश की और घायल रमेश को अस्पताल पहुंचाया.

घायल रमेश चौधरी ने होश में आने के बाद थाने जाकर घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी.उसकी शिकायत पर संजीवनीनगर पुलिस ने आरोपी दुकानदार सोनी पटैल के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है.पुलिस ने बताया कि घटना की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि रमेश और सोनी के बीच पहले से कोई खास रंजिश नहीं थी। यह झगड़ा पूरी तरह से अचानक हुआ और इसका कारण मात्र एक समोसा था.लोग यह देखकर दंग रह गए कि इतनी छोटी-सी मांग को लेकर दोनों के बीच इतनी बड़ी वारदात हो गई.

धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी दिनेश गौतम से मिली जानकारी देते हुए बताया है कि पुरवा निवासी रमेश चौधरी ई-रिक्शा चलाकर रोजी-रोटी कमाता है.बुधवार की रात करीब 10 बजे वह पुरवा रोड पर स्थित सोनी पटैल की चाय-नाश्ता होटल पहुंचा। उसने सोनी को 40 रुपये देकर कहा कि उसे भजिया और समोसा दे दो तभी दुकानदार ने प्लेट में दो समोसे और थोड़ी सी भजिया परोस दी। यह देखकर रमेश को लगा कि पैसे के हिसाब से नाश्ता कम दिया गया है.उसने सोनी से कहा कि भजिया बहुत कम है एक समोसा और दे दो.
महज चंद रुपये के नाश्ते को लेकर हुई मारपीट ने न सिर्फ एक व्यक्ति को घायल किया बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर कर दिया कि लोगों का धैर्य और सहनशीलता किस तरह घटती जा रही है.फिलहाल घायल रमेश का इलाज जारी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.उधर, आरोपी दुकानदार की तलाश तेज कर दी गई है.उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की जाएगी.
Advertisements