ग्रामीण युवाओं का भविष्य संवार रही रायबरेली NTPC, जानें कैसे मिल रहे रोजगार के मौके…

रायबरेली: एनटीपीसी ऊँचाहार ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत एक कल्याणकारी कदम उठाते हुए परियोजना के आसपास के 15 ग्राम सभाओं से चयनित 40 युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सीपेट (सेंटर फॉर प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) लखनऊ के साथ युवाओ को मशीन ऑपरेटर – प्लास्टिक प्रसंस्करण के तकनीकी प्रशिक्षण हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया.

यह हस्ताक्षर एनटीपीसी ऊँचाहार के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा एवं सीपेट के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पुनीत भार्गव ने किया. परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एनटीपीसी ऊँचाहार प्रबंधन स्थानीय युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए संकल्पित है. सीपेट के साथ यह साझेदारी न केवल युवाओं को तकनीकी ज्ञान प्रदान करेगी, बल्कि उनके कैरियर को संवारने का मार्ग प्रशस्त करेगी.

इस अवसर पर श्रीवास्तव ने बस को हरी झंडी दिखाकर युवाओं को प्रशिक्षण के लिए रवाना किया. कार्यक्रम में अनुपमा श्रीवास्तव अध्यक्षा प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब, दिलीप कुमार साहू महाप्रबंधक (प्रचालन), एसयू हरिदास, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), रंजिता, वरिष्ठ सदस्या, पीडीएलसी, राजेश श्रीवास्तव (एसडीएम ऊँचाहार), यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी, वरिष्ठ अधिकारी एवं पीडीएलसी समिति के सदस्य सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

यह आवासीय प्रशिक्षण सीपेट और एनटीपीसी के संयुक्त प्रयास से सम्पन्न होगा, जिसमें चार महीने तक युवाओं को तकनीकी कौशल प्रदान किया जाएगा. इस प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें विभिन्न रोजगार अवसरों से जोड़ा जाएगा. इस अवसर पर चयनित युवाओं और उनके परिवारों ने एनटीपीसी और सीपेट का आभार व्यक्त किया.

Advertisements
Advertisement