जोधपुर: लेन-देन के विवाद में ममेरे भाई पर फायरिंग, CCTV में कैद हुई घटना

जोधपुर: में लेन-देन के विवाद में युवक ने अपने मामा के लड़के पर फायरिंग कर दी. युवक बाइक पर आया था. इसके बाद ट्रक में बैठे अपने ममेरे भाई पर गोली चला दी. गनीमत रही कि निशाना नहीं लगा और जान बच गई. फायरिंग के बाद युवक भाग गया. मामला जोधपुर में सूरसागर थाना इलाके का है.

पुलिस के अनुसार- कनावतों के बास निवासी अमर सिंह और खेमे के कुएं निवासी उसके भांजे जितेंद्र पुत्र हीरालाल के बीच लेन-देन का विवाद चल रहा है. जितेंद्र बाइक पर अपने ननिहाल गया. इस दौरान उसके मामा का लड़का पंकज घर के बाहर खड़े ट्रक की सफाई कर रहा था. जितेंद्र ने बाइक पर बैठे-बैठे ट्रक पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया. गोली मारने के बाद युवक भाग गया.

गनीमत रही कि गोली ट्रक में बैठे युवक को नहीं लगी. कुछ गोली ट्रक के आगे के हिस्से में लगी. बताया जा रहा है कि युवक 6 गोलियां मारकर भागा था.फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज में ट्रक और गोली मारना युवक बाइक पर नजर आया है. मामले की जानकारी पर पुलिस पर मौके पर पहुंची.

Advertisements
Advertisement