सोनभद्र में भीषण हादसा! ट्रैक्टर पलटते ही लगी आग, चालक जिंदा जलकर राख

सोनभद्र : छत्तीसगढ़ से भूसा लेकर आ रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद लगी भीषण आग में ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई. यह हृदय विदारक घटना सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र में हुई, जहां शीश टोला जंगल के पास मोड़ पर ट्रैक्टर पलट गया.हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

 

क्या हुआ

नघिरा बभनी का रहने वाला भीम सिंह (उम्र 30) छत्तीसगढ़ के केनवारी से भूसा लादकर अपने गांव लौट रहा था.जब वह शीश टोला जंगल के मोड़ के पास पहुंचा, तो ट्रैक्टर अचानक बेकाबू होकर पलट गया.भूसे से भरा होने के कारण ट्रैक्टर में तुरंत आग लग गई और चालक भीम सिंह उसी के नीचे दब गया.

 

आग की लपटों ने ली जान

भीम सिंह ने बचाने के लिए गुहार लगाई, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि गांव के लोग चाहकर भी उसे बचा नहीं सके.देखते ही देखते, आग ने भीम को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया और वह जलकर कंकाल हो गया.कुछ देर बाद, ग्रामीणों ने मिलकर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया.

 

घायल अस्पताल में

ट्रैक्टर पर सवार अन्य तीन लोग, श्यामपति, गुड्डी और एक अन्य व्यक्ति, ट्रैक्टर पलटने से दूर जा गिरे, जिससे उन्हें भी गंभीर चोटें आईं.घटना की सूचना मिलते ही बभनी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल और सब-इंस्पेक्टर शिवमूरत यादव तुरंत मौके पर पहुंचे.उन्होंने घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवाया.

 

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.यह हादसा एक बार फिर से सुरक्षा मानकों की अनदेखी और ग्रामीण इलाकों में सड़क सुरक्षा की कमी को उजागर करता है.

Advertisements
Advertisement