बिहार: नवादा में किल्ली नदी में डूबने से युवक की मौत

नवादा : नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत महुलियाटांड़ में किल्ली नदी में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान राजू यादव के बेटे अवलेश कुमार के रूप में हुई है.

परिजनों के अनुसार, अवलेश भैंस चराने के लिए किल्ली नदी किनारे गया था. भैंस चराने के बाद वह नहाने के लिए नदी में उतरा, तभी गहरे पानी में डूब गया.

घटना के समय आसपास मौजूद अन्य चरवाहों ने अवलेश को डूबते देखा और तुरंत गांववालों को सूचना दी. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. सूचना पर कौवाकोल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. इस घटना से परिवार और गांव में मातम का माहौल है.

Advertisements
Advertisement