बिहार: बांका में तेल टैंकर से 10 हजार बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

बांका : बांका में उत्पाद विभाग ने विधानसभा चुनाव और आगामी त्योहारों को देखते हुए बड़ी कार्रवाई की है. चांदन थाना क्षेत्र के दर्दमारा चेक पोस्ट पर एक तेल टैंकर से 10,428 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई. इस दौरान चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

.उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब से भरा टैंकर इस मार्ग से गुजरने वाला है. टीम ने चेक पोस्ट पर घेराबंदी की और टैंकर आते ही चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया. जांच के दौरान टैंकर पेट्रोल-डीजल से भरा लग रहा था, लेकिन तलाशी लेने पर उसमें शराब की पेटियां बरामद हुईं.जब्त की गई कुल 3,993.84 लीटर शराब 10,428 बोतलों में भरी थी.

गिरफ्तार चालक की पहचान झारखंड के धनबाद जिले के गोधन निवासी संपत कुमार के रूप में हुई है. उसने पूछताछ में बताया कि शराब धनबाद से लोड की गई थी और देवघर होते हुए बांका लाई जा रही थी. उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार ने कहा कि शराब माफिया नए-नए तरीके अपनाते हैं, लेकिन विभाग पूरी तरह सतर्क है. चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement