रायबरेली में त्योहार को लेकर डीएम-एसपी सख्त, कहा बिना परमीशन के नहीं होगा कोई आयोजन

रायबरेली : नवरात्रि पर दुर्गा पूजा, दुर्गा विसर्जन, दशहरा, गांधी जयंती सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के संबंध में वैठक करते हुए डीएम हर्षिता माथुर व एसपी डॉ यशवीर सिंह ने दुर्गा पूजा व रामलीला कमेटी आयोजकों से एक एक करके जानकारी ली.उनके द्वारा बताई गई विभिन्न समस्याओं को शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया.

डीएम ने कहा कि कोई भी आयोजन बिना अनुमति के नहीं होगा..सभी त्योहार व कार्यक्रम सकुशल शांतिपूर्ण निपटाए जाएं.इसके लिए संबंधित अधिकारी सक्रिय होकर दायित्व निभाएं.सभी एसडीएम व सीओ अपने अपने क्षेत्र में पीस कमेटी की वैठक कर लें जिसमे संबंधित अधिकारियों की भी उपस्थित सुनिश्चित कराई जाए.

एसपी ने कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में शान्ति व्यवस्था बनाए रखे। युवाओं  को भी जागरूक करें कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना में शामिल न हो.किसी भी प्रकार के हुड़दंग से बचें। पूजा स्थलों और जुलूसो में किसी प्रकार के अश्लील गीत-संगीत का प्रयोग न होने पाए.जुलूस में किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग पूर्णत: वर्जित होगा.

बैठक में सीडीओ अर्पित उपाध्याय, एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ,अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, जॉइन्ट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार वर्मा, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisement