दिल्ली विश्वविद्यालय (DUSU) के छात्र संघ चुनावों में ABVP ने बाजी मार ली है. मतगणना पूरी होने के बाद अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने यह चुनाव करीब 16 हजार वोटों से जीता है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर NSUI के राहुल झांसला ने अपना कब्जा जमाया है. सचिव पद पर ABVP के कुणाल चौधरी, संयुक्त सचिव पद पर ABVP की दीपिका झा ने जीत दर्ज की है. सुबह 8.30 बजे शुरू हुई मतगणना में लगातार ABVP आगे चल रही थी. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के बीच था.
दिल्ली विश्वविद्यालय (DUSU) चुनाव के लिए बीते दिन गुरुवार को मतदान कराया गया था. हालांकि इस वोटिंग को लेकर NSUI ने ABVP पर EVM से छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. NSUI ने कहा कि हम चुनाव नतीजे सामने आने के बाद कोर्ट का रुख करेंगे. इस चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में कराया गया था.
मतगणना को लेकर पुलिस ने पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम कर लिए थे. दिल्ली पुलिस ने डीयू कैंपस और उसके बाहर 600 से अधिक कर्मियों को तैनात किया है. इसके साथ ही ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.
वोटिंग प्रतिशत हुआ कम
छात्र संघ के चार प्रमुख पदों के लिए चुनाव कराया गया था. इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पद शामिल हैं. इन 4 पदों के लिए कुल मिलाकर 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे. हालांकि वोट प्रतिशत काफी कम रहा है. कुल मतदान 39.45 प्रतिशत दर्ज किया गया था.
कैसा था पिछले चुनाव का परिणाम
दिल्ली विश्वविद्यालय (DUSU) चुनाव के पिछले साल के परिणाम की बात की जाएं तो तब कांग्रेस संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI)ने सात साल बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद पर कब्जा किया था. NSUI ने रौनक खत्री को मैदान में उतारा था और वह अध्यक्ष बने थे. उन्होंने पिछले चुनाव में ABVP के ऋषभ चौधरी को 1,300 से अधिक वोटों से हराया था. शुरुआती रुझान से ऐसा माना जा रहा है कि ABVP एक बार फिर वापसी करती हुई दिखाई दे रही है.
NSUI और ABVP से कौन था उम्मीदवार?
ABVP
अध्यक्ष पद के लिए – आर्यन मान
उपाध्यक्ष पद के लिए – गोविंद तंवर
सचिव पद के लिए- कुणाल चौधरी
संयुक्त सचिव के लिए – दीपिका झा
NSUI
अध्यक्ष पद के लिए – जोसलीन नंदिता चौधरी
उपाध्यक्ष पद के लिए – राहुल झांसला
सचिव पद के लिए – कबीर
संयुक्त सचिव के लिए – लवकुश भडाना
अध्यक्ष पद के लिए उतरे थे ये लोग
आर्यन मान (ABVP)
जोसलिन नंदिता चौधरी (NSUI)
अंजलि (SFI, AISA)
उमांशी लांबा (निर्दलीय)
अनुज कुमार
दिव्यांशु सिंह यादव
राहुल कुमार
योगेश मीणा
अभिषेक कुमार
वोटों की गिनती साउस कैंपस के यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित मल्टीपर्पज हॉल में की गई. 20 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद परिणाम घोषित किए गए हैं.