बिहार के पटना में एक शख्स की किस्मत ने उसके साथ ऐसा खेल खेला कि दो बार शादी करने के बावजूद वह अकेला रह गया. उसकी दोनों ही पत्नियां उसे छोड़कर दूसरों युवकों के साथ भाग गईं. दोनों का शादी के कुछ दिन बाद दूसरे युवकों से प्रेम प्रसंग हो गया और वह अपने प्रेमियों के साथ भाग गई. यहां तक की दूसरी पत्नी तो शख्स के घर से सोने के जेवरात तक अपने लेकर भाग गई.
ये मामला पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के धनुकी चलसा गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले 40 साल के राजू कुमार ने दो शादियां कीं, लेकिन दोनों ही नाकाम रहीं. ऐसे में पूरे गांव में अब उनकी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. 16 सितंबर को राजू की दूसरी पत्नी शादी के 2 महीने बाद ही अपने प्रेमी के साथ भाग गई, जिसे राजू की बहन बाइक पर दूसरे युवक के साथ देखा, जब तक उसने सभी को बताया. तब तक राजू की दूसरी पत्नी और उसका बॉयफ्रेंड काफी दूर निकल चुके थे.
दूसरी पत्नी दो महीने में भाग गई
राजू की दूसरी शादी 2 महीने पहले 11 जुलाई को ही हुई थी. वैशाली की रहने वाली 22 साल की एक युवती के साथ राजू की पहली शादी टूटने के बाद धूमधाम से शादी कराई गई थी. हालांकि, राजू की दूसरी पत्नी उससे काफी छोटी थी. घर वालों ने सोचा वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि शादी के 2 महीने बाद ही राजू की दूसरी पत्नी प्रेमी के साथ फरार हो जाएगी.
सोने के जेवरात भी ले गई दूसरी पत्नी
16 सितंबर को जब राजू के घर पर सभी लोग सो रहे थे. तभी राजू की दूसरी पत्नी उठकर भाग गई. राजू की बहन ने उसे देख लिया था. पत्नी के जाने के बाद जब घर में देखा तो घर में रखे सोने के झुमके और बाकी जेवरात भी गायब थे, जिसके बाद राजू ने दूसरे पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. राजू की पहली शादी कई साल पहले हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही साल बाद पति-पत्नी के बीच झगड़े होने शुरू हो गए थे.
पहली पत्नी छोड़कर गई थी बेटी
एक दिन राजू की पहली पत्नी घर छोड़कर अचानक किसी युवक के साथ भाग गई. राजू और उसकी पहली पत्नी की एक बेटी भी है. उसकी पहली पत्नी बेटी को राजू के पास ही छोड़कर चली गई थी. अब 16 सितंबर को फिर से राजू के साथ वही हुआ और दूसरी पत्नी भी किसी युवक के साथ भाग गई. पुलिस ने इस मामले में दूसरी पत्नी पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.