ठंडाई में भांग मिलाकर पिलाया, बेहोश हुई तो बनाया अश्लील वीडियो… ब्लैकमेल कर दो साल तक किया रेप, ऐंठे 14 लाख

गुजरात के सूरत एक विवाहित महिला के साथ दोस्ती कर उसे ब्लैकमेल करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामले में आरोपी ने महिला को होली के दिन भांग मिली ठंडाई पिलाकर बेहोश किया और दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने वीडियो भी बना लिया और बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला का दो साल तक शारीरिक शोषण किया.

मामला सूरत के डिंडोली का है. यहां एक विवाहित महिला की दोस्ती करीब ढाई साल पहले डिंडोली के माधव रेसिडेंसी निवासी प्रवीण रणजीतभाई पवार से हुई थी. इसके बाद होली के त्योहार के दौरान आरोपी ने महिला ठंडाई दी. क्योंकि महिला उसे पहले से जानती थी तो विश्वास में आकर महिला ने ठंडाई पी ली.

महिला को किया बेहोश

आरोपी ने ठंड़ाई में भांग मिलाया था, जिसके चलते महिला बदहवास हो गई. इसके बाद आरोपी ने बदहवास महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. बाद में आरोपी ने महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसे ब्लैकमेल करने लगा.

ब्लैकमेल कर आरोपी से ठगे 14 लाख

आरोपी ने महिला दो साल तक महिला का शारीरिक शोषण किया. इसके साथ ही उसने महिला से 14 लाख रुपये भी ऐंठ लिए, जिसमें 3.70 लाख रुपये नकद और 10.30 लाख रुपये के गहने शामिल हैं. इस ब्लैकमेलिंग के दौरान आरोपी महिला को वेसू, अलथाण की होटल्स में और दमन ले जाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा.

जांच में जुटी पुलिस

आखिरकार महिला आरोपी की ब्लैकमेलिंग से तंग आ गई और उसने अपने पति को पूरी सच्चाई बताई. पति को मामले के बारे में पता चला तो वह दंंग रहा गया. इसके बाद महिला ने डिंडोली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement