उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) में 59 साल के व्यक्ति पर रेप का आरोप लगा है. पुलिस का कहना है कि लैब टेक्निशियन (lab technician) के खिलाफ एक नर्स ने शिकायत की और कहा कि उसने शादी का झूठा वादा करके 21 साल तक रेप किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एजेंसी के अनुसार, 36 साल की नर्स ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सबीहा खातून की कोर्ट में 59 साल के चिंतामणि शर्मा के खिलाफ याचिका दायर की है. चिंतामणि स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
याचिका पर सुनवाई करते हुए सीजेएम ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया. इसके बाद सूर्यावा थाने में केस दर्ज किया गया और पुलिस ने आरोपी को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया.
भदोही की पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि आरोपी शिकायत करने वाली नर्स के साथ एक ही अपार्टमेंट में रहता था. आरोपी महिला उस समय 15 साल की थी और वाराणसी में अपने परिवार के साथ रह रही थी. उस वक्त आरोपी ने उसको पढ़ाई में मदद करने के बहाने करीब आने की कोशिश की. आरोपी ने उसे धमकी दी और रेप किया. समय बीतने के साथ उसके साथ रिलेशन बनाता रहा.
एसपी ने कहा कि आरोपी ने पीड़िता से शादी करने का वादा करके लगातार उसका यौन शोषण किया. उसने चुपके से किसी और से शादी कर ली, लेकिन पीड़िता का यौन शोषण करता रहा. पढ़ाई पूरी करने के बाद शिकायतकर्ता ने संविदा नर्स की नौकरी कर ली. वह एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थी, जहां रहने के लिए उसे एक क्वार्टर मिला था.
वाराणसी में तैनात आरोपी लैब टेक्नीशियन भदोही आता था और शिकायत करने वाली नर्स के साथ संबंध बनाता था. जब नर्स शादी की बात कहती थी तो आरोपी उसके साथ दुर्व्यवहार करता था, उसे पीटता था और उसके घर में तोड़फोड़ करने लगता था. आरोपी को उसके वाराणसी अपार्टमेंट से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नर्स को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. कोर्ट में जल्द ही उसका लिखित बयान दर्ज किया जाएगा.