मऊगंज : जिले में गुरुवार शाम और रात दो अलग-अलग सड़क हादसों ने लोगों को दहला दिया.एक ओर तेज रफ्तार कार मकान में घुस गई, जिससे घर के अंदर बैठे मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी ओर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
पहली घटना लौर थाना क्षेत्र के ग्राम गणिगमा की है। जानकारी के अनुसार, देर शाम तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दिलीश प्रजापति के मकान में घुस गई. हादसे के समय घर के अंदर उनकी पत्नी लीलावती और बेटा मौजूद थे.अचानक कार के टकराने से दरवाजा और दीवार टूटकर दोनों पर गिर पड़ी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर दोनों को तुरंत बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में एक युवक और युवती सवार थे.कार का मालिक युवक सीधी जिले का निवासी बताया गया है, जबकि वाहन युवती चला रही थी, जो पास के गांव की रहने वाली है.दोनों अगले महीने शादी करने वाले थे और बाजार से सामान लेकर लौट रहे थे.लेकिन लापरवाही से तेज रफ्तार में वाहन चलाने के कारण यह बड़ा हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
दूसरी घटना ग्राम ढनगन के पास हुई। यहां देर रात लगभग 9 बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी.हादसे में ग्राम चितई पूर्वा निवासी लल्लू साकेत (28 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि युवक अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहा था, तभी यह दुर्घटना हो गई.