गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले में रेत सप्लाई के फर्जी ठेके के बहाने एक पेट्रोल पंप संचालक से 1 करोड़ 59 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है.पीड़ित अमित गुप्ता ने मरवाही थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य फरार हैं.
मरवाही के अमित फ्यूल्स पेट्रोल पंप संचालक अमित गुप्ता को अनूपपुर जिले के मोजर बेयर प्लांट में रेत सप्लाई का फर्जी वर्क ऑर्डर दिखाकर ठग लिया गया। आरोपियों ने पीड़ित को विश्वास में लेने के लिए फर्जी चेक, रॉयल्टी पर्चियां, प्लांट की नकली सील वाले दस्तावेज और कुछ छोटी-मोटी राशि का भुगतान भी किया.इसके अलावा, एक आरोपी नरेंद्र शर्मा ने अमित गुप्ता के साथ फोटो भी खिंचवाईं, जिससे पीड़ित पूरी तरह झांसे में आ गया.
अमित गुप्ता ने बताया कि आरोपियों ने कई किश्तों में कुल 1 करोड़ 59 लाख रुपये वसूले, लेकिन सप्लाई का कोई वास्तविक ऑर्डर नहीं मिला। जब ठगी का पर्दाफाश हुआ, तो पीड़ित ने मरवाही थाने में शिकायत की.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओम चंदेल ने बताया कि चार आरोपियों में से अनूपपुर जिले के निवासी नरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष तीन आरोपी—संतोष सिंह, अरविंद शर्मा और विकास सिंह—फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं.पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये आरोपी आदतन अपराधी हैं और अनूपपुर जिले में उनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
मामले में मरवाही थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4), 336(4), 338, 340(2) और 61(2)(a) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.