होने जा रही है धीरेंद्र शास्त्री की कथा, धर्मांतरण करने वालों को होगी ‘घर वापसी’, तैयारी पूरी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगने जा रहा है. इस दरबार में श्री हनुमान कथा के साथ साथ बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा. साथ ही इस दरबार में ईसाई मिशनरियों के जरिये धर्मान्तरण करने वाले हजारों लोगों की सनातन धर्म में घर वापसी भी बाबा करवाएंगे. आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं.

4 से 8 अक्टूबर तक रायपुर के गुढ़ियारी में होगा आयोजन

बाबा बागेश्वर की श्री हनुमान कथा और दिव्य दरबार का आयोजन 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में किया जा रहा है. 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक धीरेंद्र शास्त्री भक्तों को हनुमान कथा सुनाएंगे और 8 अक्टूबर को दिव्य दरबार लगाया जाएगा. इसके लिए भव्य पडाल तैयार किया गया है. जिसमें हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

बाबा कराएंगे धर्मान्तरण करने वालों को घर वापसी

कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने बताया कि बाबा बागेश्वर रायपुर में कथा कर रहे हैं, ये बड़े सौभाग्य की बात है. बसंत अग्रवाल ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री लगातार छत्तीसगढ़ में तेज़ी से हो रहे हिंदुओं के धर्मान्तरण को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए ही बाबा ने नारा दिया है “जात पात की करो बिदाई, हम सब हिन्दू भाई भाई.”

बसंत अग्रवाल ने बताया कि जब पिछली बार बाबा बागेश्वर रायपुर आये थे तो हमने धर्मान्तरण कर चुके करीब एक हज़ार परिवारों की घर वापसी करवाई थी. इस बार भी धर्मान्तरण कर चुके हज़ारों परिवार बाबा बागेश्वर के मंच से सनातन धर्म में घर वापसी करेंगे. इसके साथ साथ सनातन को मजबूत करने के और भी कई कार्यक्रम बाबा के मंच से होने वाले हैं.

आयोजन स्थल के कार्यालय का हुआ उद्धघाटन

कथा स्थल पर कार्यालय उद्घाटन के साथ ही आयोजन की व्यवस्थाओं पर बैठक हुई. बैठक में पंडाल निर्माण, भोजन (भंडारा), जल, सुरक्षा, यातायात और बैठने जैसी सुविधाओं पर चर्चा की गई. सभी सेवादारों को उनकी योग्यतानुसार जिम्मेदारियां सौंपी गईं, ताकि आयोजन में किसी तरह की कोई कमी न हो सके.

कार्यक्रम के आयोजक बसंत अग्रवाल ने कहा कि यह हम सभी छत्तीसगढ़वासियों का परम सौभाग्य है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रायपुर आ रहे हैं. उनका आगमन प्रदेश के लिए किसी आध्यात्मिक महोत्सव से कम नहीं है. हमारा संकल्प है कि कथा सुनने के लिए आने वाले प्रत्येक भक्त को सहज, सुरक्षित और दिव्य अनुभव प्राप्त हो.

Advertisements
Advertisement