भारतीय जनता पार्टी के नेता और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि राहुल कुंठित हो चुके हैं और कुछ भी बोल देते हैं. भाजपा नेता ने उन्हें अर्बन नक्सल करार दे दिया. उन्होंने बिहार और पश्चिम बंगाल का नाम लेते हुए घुसपैठियों का भी जिक्र किया.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा, ”राहुल गांधी कुंठित हो गए हैं. वे कभी प्रधानमंत्री मोदी की नकल करते हैं तो कभी Gen-Z की बात करते हैं. राहुल गांधी अर्बन नक्सल बनना चाहते हैं. भारत को गृह युद्ध में फंसाना चाहते हैं. वे मुसलमानों को भड़काते हैं और कुछ भी ऊल-जलूल बातें करते हैं.”
घुसपैठियों को लेकर क्या बोले गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने कहा, ”1971 से किसने पनाह दी थी, पूरे देश से घुसपैठियों को भगाना है. बिहार में भी घुसपैठियए हैं. इंदिरा गांधी ने भी कहा था की घुसपैठिए बढ़ रहे हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ कहा था, किया कुछ नहीं. बंगाल में ममता बनर्जी ने 26 जिलों को घुसपैठियों से भर दिया. बिहार का भी 1971 से यही हाल है. लालू यादव भी यही करते हैं. SIR के खिलाफ यात्रा घुसपैठियों और रोहिंग्या बचाओ यात्रा थी.”
राहुल ने वोट चोरी का लगाया आरोप
राहुल गांधी ने कथित वोट चोरी को लेकर शुक्रवार (19 सितंबर) को एक बार फिर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ”चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा.”
राहुल ने मतदाता सूची से नाम कथित तौर पर नाम हटाए जाने से संबंधित अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक छोटा वीडियो ‘एक्स’ पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि जिन लोगों के नाम का इस्तेमाल कर वोट हटाए गए उन्हें यह पता ही नहीं था और सुबह चार बजे भी नाम हटाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए.