गोंडा: बाग में मिला युवक का शव, गले पर चोट के निशान…हत्या की आशंका

गोंडा: जोगई पुरवा भदैंया निवासी अर्जुन पांडेय का शव शुक्रवार को घर से करीब 500 मीटर दूर बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. युवक के गले पर चोट के निशान देख स्वजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. घटना से गांव में सनसनी फैल गई है.

स्वजन तिलक राम पांडेय ने बताया कि गुरुवार को उनका बेटा अर्जुन घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. खोजबीन के दौरान गांव की दो युवतियों ने बाग में शव पड़े होने की जानकारी दी. मौके पर पहुंचने पर अर्जुन का शव चप्पल और मोबाइल फोन के साथ पड़ा मिला.

 

अर्जुन सात भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. निरीक्षक रमाशंकर राय का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.

Advertisements
Advertisement