मुंबई और अहमदाबाद के बीच 2027 में बुलेट ट्रेन चलनी शुरू हो जाएगी. इस दौरान सिर्फ 2 घंटे में ही मुंबई से अहमदाबाद पहुंचा जा सकेगा. शुक्रवार को रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव यह जानकारी साझा की है. बताया जा रहा है कि सूरत के 50 किलोमीटर के सेक्शन पर पहली बुलेट ट्रेन 2027 में चलेगी. यह बुलेट ट्रेन का पहला फेज है जो यात्रियों के लिए खोला जाएगा. रेल मंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो भी शेयर की है.
निर्माणाधीन मुंबई बुलेट ट्रेन स्टेशन का काम बहुत तेजी से हो रहा है. माना जा रहा है कि जिस तेजी से प्रोजेक्ट का काम चल रहा है उससे लग रहा है कि 2027 में ट्रैक पर पहली बुलेन ट्रेन दौड़ने लगेगी. इस ट्रेन के चलते से मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी भी सिमटकर रह करीब 2 घंटे रह जाएगी. इस ट्रेन के चलने दोनों शहरों के बीच कारोबार भी आसान हो जाएगा.
106 फीट की गहराई में बन रहा है स्टेशन
इस प्रोजेक्ट में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित मुंबई बुलेट ट्रेन स्टेशन मुंबई-अहमदाबाद एचएसआर कॉरिडोर का एकमात्र भूमिगत स्टेशन है. इस कार्य में जमीनी स्तर से 32.50 मीटर (लगभग 106 फीट) की गहराई तक खुदाई की जा रही है, जो एक 10 मंजिला इमारत के बराबर है. प्लेटफॉर्म को जमीन से लगभग 26 मीटर की गहराई पर बनाने की योजना है. इसमें प्लेटफॉर्म, कॉन्कोर्स और सर्विस फ्लोर सहित तीन मंजिलें होंगी.
स्टेशन पर 6 प्लेटफॉर्म होंगे
इस रूट के सभी स्टेशनों पर 6 प्लेटफॉर्म होंगे. प्रत्येक प्लेटफॉर्म की लंबाई लगभग 415 मीटर होगी. स्टेशन मेट्रो लाइनों और सड़क मार्ग से जुड़ा होगा. इन रेलवे स्टेशनों पर दो प्रवेश द्वार और दो ही निकास द्वार बनाए जाने की योजना पर भी काम चल रहा है. एक मेट्रो लाइन 2बी के निकटवर्ती मेट्रो स्टेशन तक पहुंच को सुगम बनाने के लिए तथा दूसरा एमटीएनएल भवन की ओर बनाया जाना है.