बेतिया: बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र के मठिया वार्ड संख्या-06 स्थित पाइनीया टोला में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई. मृतका की पहचान डैनमरवा गाँव निवासी मुजमिल मिया की चौथी पुत्री नूरजहाँ (25 वर्ष) के रूप में की गई है. तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी मठिया गाँव निवासी शेख कलाम के पुत्र अरमान शेख से हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जाँच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत हत्या है या आत्महत्या. फिलहाल पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. मृतका के परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है. मृतका की माँ ने रो-रोकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता था और दहेज की मांग की जाती थी. उनका कहना था कि “मेरी बच्ची ने कई बार बताया कि अगर दहेज नहीं मिला तो उसे जान से मार दिया जाएगा.”
इसी तरह मृतका के चाचा ने भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शादी के बाद से ही दामाद और उसके परिजन दहेज की मांग कर रहे थे. बार-बार धमकी दी जाती थी कि पैसे और सामान नहीं दोगे तो नूरजहाँ को जिंदा नहीं छोड़ेंगे. चाचा ने साफ कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि योजनाबद्ध हत्या है. रामनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा. उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
बिहार : रामनगर में संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, दहेज को लेकर हत्या की आशंका

Advertisements