आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, एक अन्य झुलसी

प्रतापगढ़ : आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.वहीं एक अन्य महिला मामूली रूप से झुलस गयी.मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया है.

 

लीलापुर थाना क्षेत्र के पतुलकी पाण्डेय का पुरवा गांव निवासिनी पचपन वर्षीया रेनू देवी पत्नी बृजेश सिंह शुक्रवार को दोपहर करीब ढ़ाई बजे पूजन अर्चन के लिए घर के बगल विल्ब पत्र तोड़ने जा रही थी.

 

खेत के मेड़ के रास्ते जाने के दौरान अभी वह घर से करीब सौ मीटर दूर ही पहुंची थी कि उसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से वह इसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गयी.

 

जानकारी होते ही परिजन भागकर वहां पहुंचे लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.वहीं इसी दौरान अपने पुराने घर से नये घर आ रही गांव की ही तिरसठ वर्षीया कमला देवी पत्नी श्यामलाल विश्वकर्मा भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मामूली रूप से झुलस गयी.

 

उसे इलाज के लिए परिजन स्थानीय अस्पताल ले गये। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी। इधर मृतका रेनू की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है.

 

मृतका का पति घर पर रहकर खेतीबारी का कार्य करता है.मृतका के एक पुत्र आकाश व एक विवाहित पुत्री निधि है.प्रभारी निरीक्षक मनोज पाण्डेय का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है.तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement