डीडवाना-कुचामन: जिले की लाडनूं पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपराध व भय कारित करने वाली पोस्टों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ फोटो डालने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर (आईपीएस) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना हिमांशु शर्मा (आरपीएस) और वृताधिकारी लाडनूं विक्की नागपाल (आरपीएस) की निकटतम निगरानी में की गई.
थानाधिकारी महीराम विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस ने साइबर सैल डीडवाना से मिली सूचना पर लाडनूं निवासी जुनैद खान पुत्र याकूब खान (19), वार्ड नं. 1, शहरीया बास को गिरफ्तार किया. आरोपी ने इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ तस्वीरें डालकर भय कारित करने वाली पोस्ट साझा की थी, जिस पर उसे धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया.
इस कार्रवाई में थानाधिकारी महीराम विश्नोई के साथ साइबर सैल डीडवाना के हैड कानि. प्रेमप्रकाश, कानि. जितेन्द्र कुमार, तथा लाडनूं थाना पुलिस के कानि. सुखाराम और अब्दुल शाकीर शामिल रहे.
पुलिस की अपील
आमजन से अपील की गई है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की आपराधिक, भय कारित करने वाली, गैंगस्टर की महिमा मंडन करने वाली या धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट व टिप्पणी न करें. साथ ही किसी भी गैंग या गैंगस्टर के अकाउंट को सोशल मीडिया पर फॉलो करने से भी बचें.