पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर के अंतिम दिन ग्राम पंचायत आरा में स्वास्थ्य शिविर का भी होगा आयोजन

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत  श्रम विभाग द्वारा आयोजित पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर के तहत आज फरसाबहार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अम्बाकछार में पंजीयन हेतु  31 एवं नवीनीकरण हेतु 16 आवेदन प्राप्त हुए। इसी तरह ग्राम पंचायत पंडरीपानी में 60 आवेदन प्राप्त हुए।
शिविर के अंतिम दिन विकासखंड जशपुर के ग्राम पंचायत आरा और लोदाम में पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर का आयोजन होगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत आरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों ने सभी ग्रामवासियों से इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।

Advertisements
Advertisement