डीडवाना-कुचामन जिले की मोलासर थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय को महज छह घंटे में गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना हिमांशु शर्मा और वृताधिकारी डीडवाना धरम पूनियां की निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई.
मामला 17 सितंबर 2025 को दर्ज हुआ, जब प्रार्थी ने रिपोर्ट दी कि 14 सितंबर को वह और उसकी पत्नी मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गए हुए थे. घर पर उनकी 12 वर्षीय पुत्री अकेली थी. दोपहर करीब दो बजे आरोपी संजय ने बच्ची को बहाने से दरवाजे तक बुलाया और मुंह दबाकर उसे अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना मोलासर में मुकदमा संख्या 125/2025, धारा 137 (2), 65 (1) बीएनएस 2023 व 3/4 पोक्सो एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.
पुलिस टीम ने बेहतर सामंजस्य, फील्ड इंटेलिजेंस और आसूचना संकलन के आधार पर तकनीकी सहायता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को मात्र छह घंटे में डिटेन किया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
कार्रवाई में थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल मोहम्मद सईद, कांस्टेबल रमेश सारण, कांस्टेबल हंसराज, कांस्टेबल भंवभाराम और महिला कांस्टेबल मंजू शामिल रहे. इस कार्रवाई में विशेष योगदान कांस्टेबल रमेश सारण और कांस्टेबल हंसराज का रहा.