सिरोही: भीमाना में चूना पत्थर खनन का जोरदार विरोध, ग्रामीण बोले– “खनन से खेत–खलिहान, जंगल, पानी और जीवन उजड़ जाएगा”

सिरोही: पिण्डवाड़ा तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रस्तावित चूना पत्थर खनन परियोजना के खिलाफ शुक्रवार को भीमाना ग्राम पंचायत भवन परिसर में आयोजित पर्यावरणीय जनसुनवाई में जोरदार विरोध दर्ज कराया. वाटेरा, रोहिड़ा, भारजा, भीमाना, तरुंगी, डोलीफली, पिपेला और खाराडोली गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने सामूहिक स्वर में कहा – “खनन से खेत–खलिहान, जंगल, पानी और जीवन उजड़ जाएगा, किसी भी हाल में अनुमति स्वीकार नहीं करेंगे.”

कंपनी का प्रस्ताव, जनता का इनकार
मैसर्स कमलेश मेटा कास्ट प्रा. लि. द्वारा 800.9935 हेक्टेयर क्षेत्र में खनन का प्रस्ताव रखा गया है. लेकिन ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने स्वीकृति दी तो उग्र आंदोलन होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.

जनसुनवाई बनी विरोध का मंच
जनसुनवाई में भारी संख्या में ग्रामीणों ने एकजुट होकर व्यक्तिगत और सामूहिक आपत्तियां दर्ज करवाईं. एडीएम राजेश गोयल ने कहा – “आपत्तियां उसी रूप में दर्ज कर ली गई हैं, पूरी रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजी जाएगी.” ग्रामीणों का आरोप है कि – सूचना छिपाकर सुनवाई गुप्त रूप से करवाई गई. जिम्मेदार अधिकारी और कुछ नेता निजी कंपनी के प्रभाव में हैं. क्षेत्र की जनता को अंधेरे में रखकर पर्यावरण व भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement