MP में किसान की पिटाई, नायब तहसीलदार ने मारा थप्पड़, जीतू पटवारी बोले- अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे

शिवपुरी। करैरा में शुक्रवार दोपहर खाद के टोकन के लिए लाइन में लगे किसान को नायब तहसीलदार द्वारा थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। तहसीलदार कल्पना शर्मा ने कहा कि किसान व्यवस्था बिगाड़ रहा था। हंगामे के बाद वहां पहुंचे किसान कांग्रेस के नेता मान सिंह फौजी ने पीड़ित किसान की बात मोबाइल पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी से करवाई। पटवारी ने कहा कि किसानों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तहसीलदार ने डिलीट कराया वीडियो

कलेक्टर से शिकायत कर नायब तहसीलदार पर कार्रवाई कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार खाद वितरण केंद्र पर टोकन लेने के लिए किसानों की लाइन लगी थी। आरोप है कि इसी दौरान लाइन में धक्का-मुक्की के दौरान हाथरस गांव निवासी महेंद्र राजपूत को नायब तहसीलदार विजय त्यागी ने थप्पड़ मारा। एक किसान ने इसका वीडियो बना लिया, लेकिन नायब तहसीलदार ने पुलिसकर्मियों की मदद से किसान का मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट करवा दिया।

दोबारा से वहीं पर लाइन में लगने का प्रयास कर रहा था, इसका विरोध वहां मौजूद किसानों ने किया, जिस पर नायब तहसीलदार विजय त्यागी ने व्यवस्था बनाने के क्रम में उसे लाइन में लगने से रोका। धक्कामुक्की हुई थी, न कि थप्पड़ मारा गया। प्रत्यक्षदर्शी किसानों के बयान ले लिए हैं।

Advertisements
Advertisement