धमतरी: युवा जिम ट्रेनर माया साहू की फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की घटना से परिवार और उसके अधीनस्थ प्रशिक्षणरत युवा स्तब्ध है. गुरुवार देर रात को जिम ट्रेनर माया ने अपने रायपुर स्थित किराये के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना ने सबको हैरान कर दिया. मूलतः धमतरी शहर के रामसागर पारा निवासी और जिम ट्रेनर माया साहू (33) रायपुर के रावतपुरा फेज-2 इलाके में रहती थीं. वहीं जिम सेंटर संचालित करती थी.
मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह मृतका माया जब वह जिम नहीं पहुंचीं, तो उनकी सहेलियां उन्हें उठाने घर गईं, और तभी यह घटना सामने आई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. माया साहू, धमतरी शहर की भाजपा की पूर्व पार्षद श्यामा साहू की बेटी थीं. मृतका के चाचा वामन साहू ने बताया कि रायपुर के रावतपुरा फेज-2 इलाके में माया रहती थीं.
वहीं जिम सेंटर संचालित करती थी. रोजाना की तरह उनकी सहेलियां सुबह ट्रेनिंग के लिए जिम पहुंचीं, लेकिन माया वहां नहीं थीं. सुबह 6 बजे तक भी उनकी कोई खबर न मिलने पर सहेलियां उन्हें सोया हुआ समझकर उठाने उनके घर पहुंचीं, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. छत के रास्ते से खिड़की के सहारे अंदर झांकने पर माया फांसी के फंदे पर झूल रही थीं. सहेलियों ने तुरंत घटना की सूचना माया के परिवार और पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने माया को फंदे से नीचे उतारा. पंचनामा कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.