उत्तर प्रदेश: रायबरेली में पुलिस की मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

रायबरेली: गुरुबख्शगंज पुलिस की शुक्रवार रात गुरुबख्शगंज इलाके के वानिकी मोड़ सिरसा घाट के पास 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसपी डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर जिले में वांछितों और इनामी बदमाशों की धर पकड़ का अभियान चल रहा है. शुक्रवार देर रात गुरुबख्शगंज पुलिस को जानकारी मिली कि 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश नाहर नट उर्फ राहुल निवासी चैन का पुरवा मजरे कुम्हदौरा लालगंज को गुरुबख्शगंज इलाके में देखा गया है. इसी जानकारी पर गुरुबख्शगंज थानेदार संजय सिंह ने बीती रात पुलिस टीम के साथ  वानिकी मोड़ सिरसा घाट के पास चेकिंग शुरू कर दी.
इस दौरान मोटरसाइकिल पर उनको एक व्यक्ति आता दिखाई दिया. पुलिस को देख वह भागने लगा. और पकड़े जाने के डर से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपित 11 मामलों में वांछित था और उसपर 9 मुकदमें पहले से दर्ज है.
Advertisements
Advertisement