इटावा: यूरोलॉजिकल कैंसर मरीजों के लिए नई उम्मीद, सैफई में शुरू हुआ ‘यूरो-ऑन्कोलॉजी क्लिनिक’

इटावा: यूरोलॉजिकल कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई ने शुक्रवार को बड़ी पहल की. कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने “यूरो-ऑन्कोलॉजी क्लिनिक” का शुभारंभ करते हुए बताया कि यह केंद्र गुर्दे, मूत्राशय, प्रोस्टेट, अंडकोष और लिंग से जुड़े कैंसर मरीजों को समर्पित होगा. यहां आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ टीम के साथ उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

कुलपति ने कहा कि क्लिनिक का उद्देश्य केवल इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि कैंसर की समय पर पहचान, समग्र देखभाल, परामर्श और जन-जागरूकता को भी बढ़ावा देना है. उन्होंने जोड़ा कि ग्रामीण और दूरदराज के मरीजों को अब बड़े शहरों के अस्पतालों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा. सैफई में ही उन्हें विश्वस्तरीय सुविधा एक ही छत के नीचे मिलेगी.

यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एम.ए. खान ने बताया कि क्लिनिक अत्याधुनिक उपकरणों और अनुभवी विशेषज्ञों से लैस है, जिससे यह इटावा और आसपास के जिलों के लिए कैंसर उपचार में मील का पत्थर साबित होगा. यहां जांच, परामर्श, ऑपरेशन और आवश्यक उपचार की पूरी सुविधा उपलब्ध होगी.

उद्घाटन अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) आदेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) एस.पी. सिंह और यूरोलॉजी विभाग के सभी संकाय सदस्य मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement