बालोद: जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारीटोला मोड़ के पास शुक्रवार देर रात रायपुर से बीजापुर जा रही पायल कंपनी की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में छुट्टी से लौट रहे लगभग 16 CRPF जवान और करीब 15 अन्य यात्री सवार थे. हादसे में 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि एक जवान के हाथ में चोट आई. घायलों को तुरंत शहीद अस्पताल में भर्ती कराया गया और गंभीर स्थिति वाले कुछ घायलों को रायपुर भेजा गया.
जानकारी के अनुसार बस क्रमांक CG 07 C.J 6003, कुसुमकसा से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर पलटी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस तेज गति में थी और अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर फरार हो गए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. बस में सवार जवानों का सामान और मोबाइल भी बस के नीचे दब गए. हादसे के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस घटना से थोड़ी देर पहले रुकी थी, फिर चलने लगी. तेज गति होने के कारण बस शिकारीटोला मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और पलट गई. हादसे में घायल डॉ. मेहुल सुराणा (32 वर्ष) के हाथ में गंभीर चोट आई. बालोद पुलिस ने हादसे की जानकारी के बाद मौके पर टीम भेजकर जांच शुरू कर दी है.