जयपुर: सेंट्रल जेल से दो कैदी फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल…प्रशासन में हड़कंप

जयपुर: की सेंट्रल जेल से दो कैदियों के फरार होने की घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. शनिवार सुबह करीब 3:30 बजे, चोरी के आरोप में बंद दो कैदी अनस और नवल किशोर, जेल के तीन सुरक्षा घेरों को तोड़कर और 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकले. इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और पुलिस ने दोनों की तलाश में व्यापक अभियान शुरू कर दिया है.

फरार हुए कैदी अनस (15 सितंबर को सांगानेर से चोरी के आरोप में गिरफ्तार) और नवल किशोर (17 सितंबर को मालपुरा से चोरी के आरोप में गिरफ्तार) 13 नंबर बैरक में बंद थे.

यह घटना दिखाती है कि दोनों ने भागने की पूरी साजिश पहले से ही रच रखी थी. जेल के अंदर सुरक्षा के तीन बैरिकेड्स और उन पर तैनात जेल प्रहरियों को चकमा देते हुए वे आगे बढ़े. इसके बाद, दोनों ने मुलाकात कक्ष के पास रखे एक पानी के पाइप को चुराया. यह पाइप आमतौर पर एक बॉक्स में बंद रहता है, लेकिन कैदी इसे निकालने में कामयाब रहे.

इस पाइप का इस्तेमाल उन्होंने 25 फीट ऊंची दीवार फांदने के लिए किया. यह दीवार हाइटेंशन बिजली के तारों से सुरक्षित रहती है, लेकिन कैदियों ने संभवतः रबड़ के पाइप का इस्तेमाल इन तारों से बचने के लिए किया. इस तरह, उन्होंने पाइप को रस्सी की तरह इस्तेमाल कर दीवार पार कर ली और फरार हो गए.

हाई-सिक्योरिटी वाली जेल से इस तरह भाग जाना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. घटना की जानकारी मिलते ही जेल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों फरार कैदियों की तलाश में कई टीमें गठित कर दी हैं. शहर के सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर नाकेबंदी कर दी गई है.

पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि अगर उन्हें अनस और नवल किशोर के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. इस घटना के बाद से जेल की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. यह घटना जेल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है.

Advertisements
Advertisement