छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जमीन विवाद को लेकर 2 सगी बहने बीच सड़क पर बाल खींच-खींचकर लड़ने लगी। इसका वीडियो भी सामने आया है। घटना सुकमा मेन रोड स्थित पटनमपारा पारा का है। जहां जमीन विवाद में फरीदा बेगम ने अपनी बहन नसीमा बानो को सड़क पर लेटाकर मारा। बेटी नाजिया बेगम ने भी उसका साथ दिया।
पीड़िता ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत की है। बहनों की लड़ाई के दौरान रिश्तेदार भी वहां खड़े थे, जो लड़ाई रोकने के बजाय उन्हें और मारने के लिए उकसा रहे थे। वहां खड़े एक पुरुष कह रहे थे कि मारो…आज ही मार डालो। वहीं एक महिला ने भी लात से बहन को मारा।
एक ही परिवार की 2 बहन और रिश्तेदार
वीडियो में दिख रहीं फरीदा बेगम और नसीमा बालो दोनों सगी बहनें हैं जो एक दूसरे का बाल पकड़ी हुई हैं। एक अन्य जो बाल छुड़ाने की कोशिश कर रही वह नसीमा की भांजी है। वहीं, एक अन्य महिला जो लात से मार रही और एक पुरुष जो और मारने को कह रहा दोनों रिश्तेदार है, इसके अलावा अन्य लोग भी रिश्तेदार ही हैं।
इसलिए लड़ रहे थे
पीड़ित महिला नसीमा बानो सुकमा की रहने वाली है। पति इनसे अलग ओडिशा में रहते हैं। ये अपनी मां इमाम बी के साथ रहती हैं। महिला का कहना है कि जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है।
पीड़िता ने थाने में शिकायत की जिसके मुताबिक, पिता की मौत के बाद जमीन का बंटवारा हो चुका है। अब मेरी सगी बहन फरीदा बेगम और उसकी बेटी नाजिया बेगम समेत परिवार के अन्य लोग कह रहे हैं कि जमीन खाली करो। हमें पूरा हिस्सा चाहिए।
मां को भी मारा
पीड़िता ने बताया कि मामला कोर्ट में भी है। इसी बात को लेकर 2 दिन पहले विवाद हुआ था। मेरी बहन और उसकी बेटी घर में घुसकर मेरी मां को मारे। उस वक्त मैं घर से बाहर थी। मुझे इसकी जानकारी मिली तो घर पहुंची। जिसके बाद मुझे घर के बाहर ही घेरा बनाकर पकड़ लिए थे।
जमीन में पटककर मारा
पीड़ित महिला का कहना है कि परिवार के जितने भी पुरुष खड़े थे वे कह रहे थे कि आज मार ही डालो। वहीं एक अन्य रिश्तेदार ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया।
महिला मार खाते हुए कह रही थी कि पुलिस को बुलाओ। जब एक अन्य रिश्तेदार थाना जाने के लिए निकला तो परिवार वालों ने उसे रोक लिया और कहा कि यह पारिवारिक मामला है।
थाने में हुई शिकायत
पीड़ित महिला का कहना है कि उसने थाने में लिखित शिकायत की है। वहीं आरोपी पक्ष ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर FIR दर्ज हुई है।