बिहार : विश्व स्त्री की बैठक में प्रखंड विकास और विभागीय अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर सवाल, शिक्षण और पानी की समस्याओं को उठाया

भागलपुर: शाहकुंड प्रखंड के जनप्रतिनिधि भवन में शुक्रवार को विश्व स्त्री की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्व स्त्री के अध्यक्ष एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार मंडल ने की. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे, लेकिन अंचलाधिकारी और खाद्यान्न पदाधिकारी अनुपस्थित रहे.अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि बैठक में सूचना देने के बावजूद दोनों अधिकारी नहीं आए, जिससे कार्रवाई की आवश्यकता महसूस की गई.

बैठक में कई समस्याओं को उजागर किया गया। विश्व स्त्री के सदस्य कल्पना ने बताया कि दीनदयालपुर के प्लस टू स्कूल की इमारत जर्जर स्थिति में है, और पीएचडी विभाग के जनरल योजना भवन की भी स्थिति खराब है. पीएचडी विभाग को इसकी जानकारी दी गई है और ओवरसीज ने सभी स्थानों का निरीक्षण कर सुधार करने का आश्वासन दिया. सदस्य हरिहर सिंह ने बताया कि कस्बा खेरही पंचायत के सपेरा टोला प्राथमिक विद्यालय जर्जर है और चारों ओर अतिक्रमण के कारण खेल का मैदान नहीं बन पा रहा है. 6 और 11 नंबर वार्ड में पानी पीने की समस्या गंभीर है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में गैस उपलब्ध होने के बावजूद लकड़ी पर खाना बनाया जाता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

इसके अलावा, मुख्यमंत्री योजना के तहत 10,000 रुपये जीविका के माध्यम से दिए जाने के मामले में फॉर्म भरवाने के लिए कुछ व्यक्तियों से अतिरिक्त 500 से 1,000 रुपय की मांग की जा रही है.बैठक में विश्व स्त्री के उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार, नीरज बबलू, संजय कुमार चौधरी, दिवाकर राय, कल्पना, कल्याणी कुमारी, भोपाल सिंह, मोहम्मद औरंगज़ेब, पुतुल सिंह समेत कई सदस्य और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में शिक्षा, पानी और योजना कार्यान्वयन से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई और समाधान की दिशा में कदम उठाने की बात कही गई.

Advertisements
Advertisement