पटना : बिहार में मानसून ने शनिवार को फिर सक्रिय रूप दिखाया. मौसम विभाग ने राज्य के 24 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने और 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। पटना, बक्सर और छपरा में सुबह बारिश हुई.
सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गंभीर गांव में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से 40 साल की आशा देवी की मौत हो गई, जबकि चम्पा देवी की हालत गंभीर है। दोनों बकरी चराने गई थीं. वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में भी शुक्रवार शाम आकाशीय बिजली से 40 साल की मिंता देवी की मौत हुई. कैमूर में भी इसी कारण एक व्यक्ति की जान गई.
बीते 24 घंटे में पटना, सुपौल, नालंदा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और छपरा में बारिश दर्ज की गई. पटना में दिनभर मूसलाधार बारिश होने से कई इलाकों में जलजमाव हुआ. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 20 से 22 सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तर बिहार और सीमावर्ती जिलों में बारिश का असर अधिक रहेगा. दक्षिण बिहार के जिलों में भी छिटपुट बारिश के आसार हैं. लगातार हो रही बारिश से अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है.