सूरजपुर: जिले के ओडगी विकासखंड के ठाडपाथर क्षेत्र में शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. स्कूल से लौट रहे तीन मासूम छात्रों पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी. इस घटना में कक्षा 9वीं का छात्र रंजीत सिंह (15 वर्ष), पिता जगनाथ, निवासी विशालपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, छुट्टी के बाद रंजीत अपने दोस्तों सुनील कुमार (पिता हरि शरण बैस) और अनूप कुमार (पिता रामदेव बैस) के साथ घर लौट रहा था. रास्ते में तेज बारिश शुरू हुई तो तीनों छात्र सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. तभी आसमान से गिरी भीषण बिजली ने पेड़ को चीरते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील और अनूप गंभीर रूप से झुलस गए. ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताते हुए रेफर करने की तैयारी शुरू की.
मातम और सवालों से गूंजा गांव
इस हादसे से पूरा विशालपुर गांव सदमे में है. मृतक छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि इस इलाके में हर साल बिजली गिरने से इंसान और मवेशी जान गंवाते हैं, लेकिन प्रशासन अब तक कोई ठोस सुरक्षा इंतज़ाम नहीं कर पाया.
ग्रामीणों की मांग
पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा दिया जाए. प्रभावित गांवों और स्कूलों में लाइटनिंग अरेस्टर लगाए जाएं. बच्चों और ग्रामीणों को जागरूक करने अभियान चलाया जाए. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.