बिहार : दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ से पहले शांति समिति की बैठक, पर्व को भाईचारे और सुरक्षा के साथ मनाने की अपील

औरंगाबाद: रफीगंज थाना परिसर में शनिवार सुबह हिंदू पर्व दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ से पहले शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने की. इसमें उपस्थित दोनों समुदायों के लोगों से बीडीओ उपेंद्र दास, अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह, इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद और थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की.

बैठक में कहा गया कि दुर्गा पूजा भाईचारे का पर्व है और दीपावली देश को दीपों से जगमगाती है. छठ पूजा का महत्व भी उल्लेखनीय है। सभी समुदाय के लोग यदि मिलकर पर्व मनाएं तो खुशी और सौहार्द बनाए रखी जा सकती है.

सुरक्षा और निर्देश:

* पूजा समितियों को अपने पंडालों में CCTV कैमरा लगाने का निर्देश
* जुलूस में **डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई
*असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर, चौक-चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात
* नवमी और दशमी के दिन भीड़ वाले इलाकों में दंडाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की तैनाती

बैठक में राजद वरिष्ठ नेता और वार्ड पार्षद नूरूल होदा खान, भाजपा नगर अध्यक्ष और प्रखंड कार्यान्वयन समिति उपाध्यक्ष संतोष कुमार साहू, राजद जिला महासचिव रणविजय यादव, वार्ड पार्षद सुबोध कुमार शर्मा, समाजसेवी और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

 

Advertisements
Advertisement