बलरामपुर: पत्रकारों से अभद्रता करने वाले PWD के EE मोहन राम भगत का तबादला, विजय कुमार भारती बने प्रभारी

बलरामपुर: रामानुजगंज लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यपालन अभियंता (EE) मोहन राम भगत का तबादला राज्य शासन ने कर दिया है. पत्रकारों से अभद्रता और हाथापाई के मामले ने इतना तूल पकड़ा कि सरकार को कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा. अब रामानुजगंज संभाग की जिम्मेदारी विजय कुमार भारती को दी गई है. राज्य शासन की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि वैकुण्ठपुर उपसंभाग में सहायक अभियंता एवं अनुविभागीय अधिकारी के रूप में पदस्थ विजय कुमार भारती को रामानुजगंज संभाग का प्रभारी कार्यपालन अभियंता नियुक्त किया गया है. वे तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करेंगे.

पूरा मामला छत्तीसगढ़ शासन के मांसाहन रूप सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समस्या समाधान शिविर से जुड़ा है. कार्यक्रम में जब एक प्रतिनिधि ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाया, तो EE मोहन राम भगत ने जवाब देने के बजाय मंच छोड़कर बाहर जाने का प्रयास किया. इस दौरान कवरेज कर रहे पत्रकारों ने वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की. इसी पर नाराज़ होकर भगत ने एक पत्रकार का मोबाइल छीनकर पटक दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया. घटना के बाद जिलेभर के पत्रकार संगठनों ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया.

प्रेस क्लब और पत्रकार कल्याण संघ ने कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत की और साफ कहा कि जब तक संबंधित EE पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. लगातार विरोध प्रदर्शनों और शिकायतों के दबाव के बाद आखिरकार शासन ने कार्रवाई की. जारी आदेश के अनुसार, मोहन राम भगत को तत्काल प्रभाव से सरगुजा परिक्षेत्र, अंबिकापुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय में पदस्थ किया गया है. वहीं, रामानुजगंज में अब प्रभारी EE के रूप में विजय कुमार भारती नई जिम्मेदारी संभालेंगे.

इस कार्रवाई के बाद पत्रकार संगठनों ने इसे लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की जीत बताया है. साथ ही चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि किसी अधिकारी द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता की जाती है, तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement