डीडवाना – कुचामन: डीडवाना में कांग्रेस ने आज वोट चोरी के मुद्दे पर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां थामे और नारे लगाते हुए सरकार पर चुनावी धांधली का आरोप लगाया. साथ ही वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर अपना विरोध दर्ज कराया.
डीडवाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रभारी लीलावती वर्मा ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि भाजपा सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र की हत्या कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि आम जनता को वोट देने के मौलिक अधिकार से वंचित किया जा रहा है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है. वर्मा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर इस साजिश के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाएं.
वहीं, पूर्व विधायक चेतन डूडी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तथ्यों और सबूतों के साथ देश के सामने वोट चोरी का मुद्दा उठाया है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार केंद्र की मोदी सरकार चुनाव आयोग के जरिए गरीबों, किसानों, मजदूरों और अल्पसंख्यक वर्ग के वोटर लिस्ट से नाम हटवा रही है और फर्जी नाम जोड़कर चुनावी प्रक्रिया में धांधली कर रही है. डूडी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भी इस मामले में भाजपा से मिला हुआ है और देशवासियों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रहा है.
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि कांग्रेस कार्यकर्ता वोट चोरी बर्दाश्त नहीं करेंगे और सड़कों पर उतरकर लोकतांत्रिक तरीके से इस साजिश का पुरजोर विरोध करेंगे. सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई लड़ने का संकल्प भी लिया.